Essay on Internet in Hindi | इंटरनेट पर निबंध | Internet Par Nibandh

आज हम जानने की कोशिश करेंगे इंटरनेट के बारे में, इंटरनेट पर निबंध (Essay On Internet in Hindi) के माध्यम से। आज का विषय इंटरनेट जो आज की तारिक में हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्शा बन गया है (Essay On Uses Of Internet In Our Daily Life)।

आज हम संक्षिप्त में जानेगे Internet Technology के उपयोग और इसके इतिहास (History) के बारे में भी जानने को मिलेगा तो चलिए शुरू करते हैं। Read the entire content on Internet Par Nibandh, Paragraph On Internet in Hindi, Internet Kranti Nibandh and Advantages Of Internet in Hindi for Class 4 and higher class.

Essay on Internet in Hindi With Headings (Internet Par Nibandh)

Essay on Internet in Hindi

Brief History of Internet (Internet Kranti Nibandh)

भूगोल की सीमा में बंधा आज का आदमी सुचना और प्रोधोगिकी की उपयोगी और सुगम व्यवस्था के दम पर तकनीक के क्षेत्र में नई-नई इबारते लिख रहा है।

इन्टरनेट नाम की सुविधा सारे विश्व को एक ही जगह पर अपने आलिंगन में समेट रही है । आज घर बैठे ही हमारे सम्बन्ध किसी दूर-दराज की बोद्धिक प्रतिभा से आसानी से जुड़ पा रहे है।

आज मानवीय सम्बन्ध एक उज्जवल परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है । आज के इंसान की सभी राजनैतिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक गतिविधिया ई-सुविधा से लाभ प्राप्त कर रही है । और यह सब इन्टरनेट की वजह से सम्भव हो पाया है।

Advantages Of Internet in Hindi | Use of Internet

शीत-युद्ध की वजह से अमेरिका में इन्टरनेट का जन्म हुआ।1960 के दशक में अमेरिकी सरकार ने चाहा की यदि रूस की और से कोई हमला या हमले की स्तिथि हो तो उसकी शक्तियों का विकेंद्रीकरण हो और यह अधिकार किसी एक व्यक्ति के पास सिमित न रहे इसका मतलब साफ़ था की खतरे की स्तिथि में सारी शक्ति केन्द्रित रहे।

अनुसन्धान से विकसित हुई इस प्रणाली को क्रमशःTCP और IP कहा गया ।शुरुआत में इनमे मुख्यतः इसमें सिर्फ इन्टरनेट रजिस्ट्री, डोमेन नाम ओर डेटाबेस का आवंटन और वितरण की प्रणाली ही थी।

बाद में इसकी सेवाओं में लगातार सुधार हुआ और कई आवश्यक घटक इसमें जुड़ते चले गए जो आज तक अनवरत रूप से किसी न किसी लेटेस्ट सॉफ्टवेर के रूप में लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें:

जरूर पढ़े: होली पर निबंध

Why Internet is so Popular?

विभिन्न प्रकार की सेवाओ तथा विविध प्रणालियों से इन्टरनेट को ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई । कई प्रकार के वेब ब्राउज़र इन्टरनेट के उपयोग को रोचक और सरल बनाते है।

ई-मेल सेवा ने लोगो की टेलीफोन पर निर्भरता को समाप्त ही कर दिया है । यह तीव्र और कम खर्च में डाक भेजने का सबसे आसान तरीका है । इसी तरह डाक सूचियां, सूची सेवाएँ और बुलेटिन बोर्ड भी इसी प्रणाली के अंतर्गत आते है।

इन्टरनेट से जुड़कर हम कोई भी समाचार या बुलेटिन सीधे प्राप्त कर सकते है । दुसरे शब्दों में इन्टरनेट ही एक ऐसा माध्यम है जो वर्तमान में नेट न्यूज़ उपलब्ध करता है । telnet जैसे उपकरण से प्रथ्वी के किसी भी भाग में एक कंप्यूटर दुसरे कंप्यूटर से जुड़ जाता है।

FTP किसी भी कंप्यूटर में FILE के स्थानान्तरण का सबसे बढ़िया माध्यम है । इस तरह इसके विविध आयामों के जुड़ने से इन्टरनेट और भी व्यापक और प्रभावशाली बन गया है।

Importance of Internet in Modern Market | Uses Of Internet In Our Daily Life

इन्टरनेट की व्यापकता से भोगोलिक सीमाओ का नियंत्रण समाप्त होकर सम्पूर्ण विश्व ही एक बाज़ार बन गया है । इन्टरनेट के बल पर आज कम समय और कम श्रम में व्यावसयिक निर्णय लिए जा रहे है।

साथ ही प्रशासन के सारे फैसले भी E-GOVERNANCE के माध्यम से साझा होते जा रहे है । भविष्य में भी सभी ग्राम पंचायतो को INTERNET से जोड़े जाने का विचार है।

जिससे ग्रामीण लोगो को भी आसानी से सारी सूचनाये प्राप्त हो सके । इस प्रकार इन्टरनेट वर्तमान में व्यक्तिगत लाभ से लेकर जन कल्याण तक सभी के लिए एक उपयोगी युक्ति साबित हुई है।

समाचार पत्र से लेकर पुस्तकालय तक, बाज़ार भाव से सूचकांक तक और आरक्षण से लेकर बैंकिग क्षेत्र तक इन्टरनेट के बिना आज का कंप्यूटर भी पंगु हो गया है।

Internet As a Challenge in Rural Area?

सुचना और शक्ति के बराबर आदान-प्रदान वाले इस युग में इन्टरनेट से सबंधित कुछ जटिलताये भी है। जैसे भारत जैसे विकाशशील देश के कुछ क्षेत्रो में जरूरी आधारभूत सुविधाए यथा –बिजली पानी स्वास्थ्य साक्षरता भोजन आवास आदि की समुचित व्यवस्था नहीं हो पी है।

तो फिर ऐसे क्षेत्र में इन्टरनेट की बेसिक नॉलेज भी पंहुचा पाना अत्यंत कठिन काम है । क्योंकि गाँवों में कंप्यूटर के उपयोग हेतु निर्बाध रूप से बिजली की आवश्यकता पड़ती है।

इसलिए इस क्षेत्र के कुछ समर्थ लोगो को भी समाज और शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्यो का निर्वाह करना पड़ेगा । मुख्यालयों से दूरी और निर्जन क्षेत्र होने से इनमे आधारभूत सुविधाओं का स्तर बहुत ज्यादा निम्न श्रेंणी का है।

Internet in Upcoming Days | Importance Of Internet Essay

इन्टरनेट आज पूरी दुनिया में सुचना देने का प्रमुख स्तोत्र बन गया है । वस्तुओ को ऑनलाइन सेलेक्ट करना, आर्डर देना, और खरीदना आसान हो गया है।

उत्पादन और विज्ञापन का कारोबार भी सरल हो गया है । जरूरी न्यूज़ और हर विषय से सम्बंधित किताब हमारे एक क्लिक पर सामने आ जाती है।

घर बैठे हम मंडी भाव, आपदा-निवारण के तरीके, स्वास्थ्य सेवाओ के बेहतर उपयोग, शिक्षा का सर्वत्र प्रचार-प्रसार कर सकते है । हमारे गाँवों तक सुचना का आदान-प्रदान तेजी से हो रहा है।

इस प्रकार हम कह सकते है की भविष्य में इन्टरनेट सम्पूर्ण विश्व को एक ही ग्राम बनाने की हमारी संकल्पना को साकार करने की और अग्रसर है।

Importance of Internet Marketing Essay

हमने जाना इंटरनेट से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। अब हम जानेगे संक्षिप्त में इंटरनेट बिज़नेस में कैसे मददगार हो सकता है।

How Internet marketing can help grow our business? हमें अपना व्यापार (बिज़नेस) को बढ़ाने में, इंटरनेट मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

इंटरनेट मार्केटिंग हमें अपना व्यवसाय बढ़ाने में कैसे मदद कर सकता है? आज के समय में हर व्यवसाय मालिक (business owner)डिजिटल हो गए हैं, वे अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेच रहे हैं, इन दिनों इंटरनेट मार्केटिंग उफान पर है।

Hamane Jaana Intaranet Se Judee Kuchh Mahatvapoorn Jaanakaaree. Ab Ham Jaanege Sankshipt Mein Intaranet Bizanes Mein Kaise Madadagaar Ho Sakata Hai. How Intairnait Markaiting Chan Hailp Grow Our Businaiss? Hamen Apana Vyaapaar Ko Badhaane Mein, Internet Marketing Ek Mahatvapoorn Bhoomika Nibha Sakata Hai. Internet Marketing Hamen Apana Vyavasaay Badhaane Mein Kaise Madad Kar Sakata Hai? Aaj Ke Samay Mein Har Vyavasaay Maalik (Business Owner)Dijital Ho Gae Hain, Ve Apane Utpaadon Ko Onalain Bech Rahe Hain, In Dinon Digital Maarketing Uphaan Par Hai.

आने वाले समय में ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) की बहुत बड़ी संभावना है, हर कोई इंटरनेट मार्केटिंग का लाभ उठाता है। ऐसे लोग हैं जो अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे रहे हैं और बिना किसी निवेश के, बहुत पैसा कमा रहे हैं। फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhatsApp)जैसे सोशल मीडिया साइट हैं, जो आपके व्यापार को बढ़ाने में मदद करेंगे। आप भी डिजिटल होकर इस तकनीक का लाभ उठा सकते हैं।

Aane Vaale Samay Mein Online Maarketing Kee Bahut Badee Sambhaavana Hai, Har Koee Intaranet Maarketing Ka Laabh Uthaata Hai. Aise Log Hain Jo Apane Vyavasaay Ko Badhaava De Rahe Hain Aur Bina Kisee Nivesh Ke, Bahut Paisa Kama Rahe Hain. Phesabuk (Facebook), Instaagraam (Instagram) Aur Vhaatsep (WhatsApp)Jaise Soshal Meediya Sait Hain, Jo Aapake Vyaapaar Ko Badhaane Mein Madad Karenge. Aap Bhee Dijital Hokar Is Takaneek Ka Laabh Utha Sakate Hain.

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है की आप सभी लोगों को इंटरनेट पर निबंध (Essay On Internet in Hindi), Internet Par Anuched और Internet Par Nibandh पसंद आया होगा। ख़ास तौर से यह निबंध उन सभी के लिए सहायक हो सकता है जैसे स्कूल जाने वाले छात्रों जो कक्ष्या १, २, ३, ४, ५, ६, ७, ८, ९। अगर आप लोगों को यह निबंध पसंद आया है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करि और अपने सुझावों को निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखें। अपना कीमती समय देने के लिए, आप सभी का ध्यानवाद।

पढ़ना न भूलें: शिक्षक दिवस पर निबंध